भारत की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के ठीक पीछे मुग़ल गार्डन स्थित है यह एक ऐसा गार्डन है जिसे देखने के लिए लोगो को फरवरी महीने का इंतज़ार करना पड़ता है चुकी आम गार्डनों की तरह यहाँ हमेशा कोई अपनी मर्जी से नहीं जा सकता है इसे आम जनता के लिए फरवरी महीने की 5 तारिक से खोला जाता है और वे भी गिनती के कुछ दिनों के लिए उस दरमियान आम जनता मुग़ल गार्डन को देख सकती है
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद ने इस गार्डन को आम जनता के लिए खुलवाया था तब से हर साल फरवरी से लेकर मध्य मार्च के बीच में आम जनता के लिए यह गार्डन का दरवाज़ा खुलता है
यह बाग़ 13 एकड़ के छेत्रफल में फैला हुआ है आम जनता के लिए फरवरी में मुग़ल गार्डन सवेरे सुबह 9 :30 बजे खोल दिया जाता है और शाम 4 बजे के बाद बाग़ बंद कर दिया जाता है गार्डन को देखने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं ली जाती है सोमवार को गार्डन बंद रहता है आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट संख्या 35 से होता है अगर आप मेट्रो से जाते है तो मुगल गार्डन के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम सेंट्रल सेक्रेटरिएट है यहाँ आपको बहुत से अलग अलग प्रकार के फुल दिखेंगे गुलाब के अलवा जितने भी बाकि फुल है उनमें रात की रानी, मोगरा, मोतिया, जुही आदि के फूल इस बाग़ में मौजूद हैं चारो और से फूलो से घिरे बाग़ की खूबसूरती हर व्यक्ति को अपनी और आकर्षित करती है फूलो के आलावा यहाँ फवारे और विभिन प्रकार की जड़ीबूटियां भी लगाई गयी है
मुग़ल गार्डन जाने से पहले कुछ बातें रखे धयान में 1.पानी की बोतल , खाने का सामान टिफिन बॉक्स ,.पर्स ,कैमरा , हैंडबैग साथ में न लेकर जाये. ये सब सामान अंदर नहीं ले जाने दिया जाता है.